बांदा , दिसंबर 7 -- उत्तर प्रदेश के बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को देर शाम जनता दल यूनाइटेड की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष व उसकी जेठानी पर कुछ लोगों ने लाठी - डंडों से हमला कर घायल कर दिया।

घटना का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा और डॉक्टरी परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया आज जमीनी विवाद को लेकर जेडीयू के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पिंकी प्रजापति और उसकी जेठानी लीला को एक जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी परिवार ने सहयोगियों सहित लाठी डंडों से पीटकर उन्हें घायल कर दिया। घटना का मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की गई।

जेडीयू नेत्री पिंकी प्रजापति के अनुसार उनके घर के पास सार्वजनिक सरकारी जमीन में एक मंदिर है जिसके बगल की उनकी जमीन में पड़ोसी मंदिर की आड़ को लेकर कब्जा करना चाह रहे हैं। मना करने पर विवाद कर उन पर हमला किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित