बांदा , जनवरी 8 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 96 हजार रुपये और गोली बारुद बरामद किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक /पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने बताया कि 3/4 जनवरी की रात्रि बांदा नगर के नजर बाग मोहल्ले में स्थित रजनीश कुमार गुप्ता के जनरल स्टोर में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के पर्दाफाश के लिये टीमों का गठन किया।
उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग कर अपराधियों की पहचान करते हुए प्रागी तालाब मुहल्ले के एक मकान में छिपे आरोपियों की घेराबंदी की और हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ा गांव निवासी शिवम, इटौरा गांव निवासी मनीष, जरिया थाने के इटेलिया गांव निवासी संजय उर्फ संजू तथा जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अमन उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित