बांदा , दिसंबर 17 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के निशानदेही पर बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड किट, आधार कार्ड, सिम कार्ड , पासबुक, स्वाइप मशीन, फिंगरप्रिंटर स्कैनर सहित कंप्लीट लैपटॉप आदि बरामद किया। सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के तिंदवारा गांव निवासी अनिल कुमार व चंद किशोर नामक युवक, कानपुर नगर निवासी वरुण अग्रवाल की बालाजी ट्रेडर्स फर्म के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऑनलाइन समान बिक्री का प्रलोभन देकर साइबर ठगी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित