बांदा , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध वसूली के मामले में एक आरक्षी सहित थानाध्यक्ष बदौसा को निलंबित कर दिया गया।
बुधवार को यहां जारी एक पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया कि दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप ग्रुप में वायरल एक वीडियो जिसमें मोरंग से भरे एक ट्रेलर से अवैध वसूली का मामला सामने आया। अवैध वसूली के मामले के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने थानाध्यक्ष बदौसा कुलदीप कुमार तिवारी और आरक्षी अनुराग यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस सूचना में बताया गया कि इस प्रकारण की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक को सौंपी गई और अन्य विभागीय व अनुशासनात्मक प्रक्रिया भी शुरू की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित