बांदा , अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रुप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती देर रात गुरेह गांव के खेत पर बने एक मकान में छापा मारा। जहां स्थापित फैक्ट्री में पटाखा निर्माण जारी था। पुलिस ने मौके पर बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव निवासी अवधेश वर्मा और गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी मोनू सेन को पटाखा बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित