बांदा , दिसंबर 9 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद पुलिस हिरासत से फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने बताया कि उन्नाव जिले की बिहार थाना क्षेत्र के मुनऊ खेड़ा गांव निवासी अतुल सिंह बांदा में चोरी के आरोप में मंडल कारागार में निरुद्ध था । पैर के इलाज के लिये उसे सशस्त्र पुलिस हिरासत में वीरांगना रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां वह रविवार कोनिगरानी में लगे चार पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया था। घटना की सूचना थाना कोतवाली नगर में उसकी हिरासत पर लगे चार पुलिस जवानों के विरुद्ध घटना का मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की चार टीमों का गठन किया था और गिरफ्तारी के लिये 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित