लखनऊ , जनवरी 08 -- बंगाली क्लब एवं युवक समिति, लखनऊ द्वारा आयोजित 59वीं अखिल भारतीय प्रकाश चंद्र घोष मेमोरियल पूर्णांग बांग्ला नाट्य प्रतियोगिता का भव्य समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, दिल्ली, अहमदाबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आई प्रतिष्ठित नाट्य संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। यह प्रतियोगिता देश में अपनी तरह की एकमात्र पूर्णांग बांग्ला नाट्य प्रतियोगिता मानी जाती है, जिसका आयोजन लखनऊ का बंगाली क्लब कई दशकों से निरंतर करता आ रहा है।

प्रतियोगिता में बैरकपुर चक्कन्थथालिया प्रयास नाट्य गोष्ठी, पश्चिम बंगाल द्वारा प्रस्तुत नाटक "मूलाककाराम" को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी नाटक के लिए रणधर राय को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, मौसमी सरकार (कोलकाता) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सुमित साहा को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता तथा रश्मि बोस को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का सम्मान मिला।

दिल्ली की नाट्य संस्था जापोनचित्र द्वारा प्रस्तुत समरेश बसु लिखित नाटक "पाप" को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस नाटक के लिए सुहान बासु (दिल्ली) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी दिया गया। तीसरा स्थान कोलकाता की नाट्य संस्था हरिनवी दृश्य काव्य समिति को नाटक "सम्पत्ति समर्पण" के लिए मिला, जबकि चौथा स्थान दिल्ली की रूम थिएटर संस्था को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित नाटक "निष्कृति" के मंचन पर प्राप्त हुआ। पंचम स्थान दिल्ली की दक्षिणायन नाट्य संस्था को नाटक "पेपर डॉट कॉम" के लिए दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित कुमार घोष रहे। उन्होंने विजेता कलाकारों और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र घोष के पौत्र एवं आयोजन के उपाध्यक्ष अमित घोष, बंगाली क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार बनर्जी, उपाध्यक्ष एनाक्षी सिन्हा, कार्यकारी सचिव तृषा सिन्हा, कोषाध्यक्ष देब भट्टाचार्य, सांस्कृतिक सचिव कौशिक बोस सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (प्रोजेक्ट) डॉ. गौतम पालित भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कोलकाता से मुकुल बंधोपाध्याय एवं उत्पल कुमार तथा लखनऊ से इंद्रजीत मित्रा और प्रवीर कुमार ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन एनाक्षी सिन्हा ने किया। अंत में बंगाली क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार बनर्जी ने प्रतियोगिता की सफलता का श्रेय दर्शकों, कलाकारों और सभी सहयोगियों को देते हुए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित