इटावा , जनवरी 3 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बेहद ही चिंताजनक बात है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और उन पर अत्याचार हो रहा है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता वसीम चौधरी की बेटियों की शादी में शनिवार को शामिल होने आए प्रो.यादव ने पत्रकारों से बातचीत मेंबांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार होना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानवाधिकारों का उल्लंघन कहीं भी स्वीकार्य नहीं है और भारत हमेशा शांति व सौहार्द का समर्थक रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में राजनीति करने के बजाय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। खेलों में राजनीति के मुद्दे पर बोलते हुए प्रो. राम गोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हर क्षेत्र में राजनीति घुसाने का काम कर रही है, यहां तक कि खेल भी इससे अछूते नहीं रहे। उन्होंने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदे जाने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि खेल को खेल की तरह ही देखा जाना चाहिए, न कि राजनीतिक नजरिए से।
प्रो यादव ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले होते हैं, तब भी हमारे खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हैं। खिलाड़ियों को दुनिया के सामने एक स्पोर्ट्समैन के रूप में पेश किया जाता है, न कि किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत। खेलों में राजनीति से न सिर्फ खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है, बल्कि देश की छवि भी प्रभावित होती है।
उन्होंने भाजपा नेता संगीत सोम की ओर से अभिनेता शाहरुख खान को गद्दार बताए जाने और इसी तरह के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रो.यादव ने कहा कि संगीत सोम ने तो उन्हें भी गद्दार कह दिया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे नेताओं के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है। न विकास की बात करते हैं और न ही जनता के वास्तविक मुद्दों से उनका कोई सरोकार है।
प्रो. यादव ने आगे कहा कि भाजपा हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। किसान, मजदूर, युवा और अल्पसंख्यक सभी इससे परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास अब जनता को दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं बची है। राम मंदिर मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अब फेल हो चुका है और भाजपा वहां से भी चुनाव हार गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित