उज्जैन , दिसंबर 26 -- बांग्लादेश में कथित रूप से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में तथा अल्पसंख्यकों की जानमाल की सुरक्षा की मांग को लेकर आज मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रदर्शन कर मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया।

भारत तिब्बत समन्वय संघ एवं संस्कृति रक्षक मंच के तत्वावधान में आगर रोड पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद यूनुस के पुतले को फांसी देकर तथा बांग्लादेश के झंडे जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में षड्यंत्रपूर्वक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हिंदुओं की जघन्य हत्याएं की जा रही हैं, महिलाओं का अपमान किया जा रहा है और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है, जो निंदनीय और असहनीय है।

उन्होंने कहा कि तख्ता पलट के बाद जिस प्रकार से हिंदुओं की हत्या, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मंदिरों को तोड़े जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, उसके पीछे कट्टर मानसिकता जिम्मेदार है, जिसे कुचला जाना आवश्यक है। उन्होंने दलित युवकों दीपु दास और मंडल की कथित हत्या का उल्लेख करते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया।

शिवेंद्र तिवारी ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र हस्तक्षेप किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ एवं संस्कृति रक्षक मंच के कार्यकर्ता इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर कदम का समर्थन करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित