वाराणसी , दिसंबर 28 -- बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच कट्टरपंथियों के निशाने पर हिंदू हैं। वहां कहीं हिंदुओं को मारा जा रहा है, तो कहीं उनके घरों को आग के हवाले कर दिया जा रहा है। धार्मिक नगरी काशी में रविवार को गुरुधाम चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर बांग्लादेशी सरकार का विरोध करने पहुंचे।

हिन्दूवादी संगठनो ने बांग्लादेश का पुतला दहन करते हुए केंद्र सरकार से हिन्दुओं की सुरक्षा के लिये तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की। बजरंग दल काशी के महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य ने बताया कि पूरी दुनिया बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही क्रूरता को देख रही है। बांग्लादेश में कोई भी हिंदू सुरक्षित नहीं है। हिंदुओं को जिंदा जलाकर मारा जा रहा है और वहां की सरकार खामोश बैठी है। राजनीतिक मकसद साधने के लिए हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

बांग्लादेश में सरकार का तख्ता पलट होने के बाद हिंदू पूरी तरह असुरक्षित हो गए हैं। हिंदू अल्पसंख्यक, मंदिर और धार्मिक स्थल कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंकते हुए कार्यकर्ताओं ने मांग की कि दिल्ली की सरकार बांग्लादेश के मुद्दे पर कोई कड़ा रुख दुनिया के सामने रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित