वाराणसी , दिसंबर 26 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनकी हत्या से भारतीयों में आक्रोश बढ़ गया है। काशी में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला भी फूंका।

अधिवक्ता सूर्यभान तिवारी ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या हो रही है। भारत का हर हिंदू बांग्लादेश की इन घटनाओं से आक्रोशित है। बांग्लादेश की सरकार कट्टरपंथियों को मदद कर रही है। हिंदुओं को पीटा जा रहा है तथा कुछ को जिंदा जला दिया जा रहा है। बांग्लादेश की क्रूर मानसिकता पूरी दुनिया के सामने आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित