लखनऊ , जनवरी 9 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपेंगे और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग करेंगे।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर मानवीय मुद्दे पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी सवाल खड़े करती है। संजय सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री की खामोशी के पीछे व्यावसायिक हित हैं और यही कारण है कि केंद्र सरकार खुलकर विरोध दर्ज नहीं करा रही है।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर भारत से वहां बिजली, डीजल और अन्य संसाधनों का व्यापार जारी है। यह दोहरा रवैया देश की जनता के सामने आना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये के व्यापारिक हितों के चलते मानवीय सरोकारों की अनदेखी की जा रही है।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का यह आंदोलन केंद्र सरकार को उसकी चुप्पी तोड़ने और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर स्पष्ट रुख अपनाने के लिए मजबूर करेगा। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे और मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात मजबूती से रखेंगे। पार्टी ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब चुप्पी स्वीकार्य नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित