प्रयागराज , जनवरी 25 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले के विरोध में प्रयागराज माघ मेला में कल्पवास कर रहे साधु संत भी नाराज हैं और सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज के माघ मेले में आज बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए विशेष अनुष्ठान किया गया। गोवर्धनपीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज के त्रिवेणी मार्ग पर स्थित शिविर में विशेष वैदिक अनुष्ठान एवं महायज्ञ किया गया। इस दौरान 51 वेद बटुकों ने विधि विधान से विशेष वैदिक अनुष्ठान एवं महायज्ञ किया जा रहा है।

गोवर्धनपीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा करना हम सभी का धर्म है क्योंकि वह सनातन धर्म के हैं। जो हम लोगों के भाई बंधु हैं। ऐसे में हम लोग इनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार इन सभी अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा करते हुए भारत में लाकर सुरक्षित करें और विश्व समुदाय जाति विशेष के खिलाफ उत्पीड़न के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कारवाई करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित