वाराणसी , दिसंबर 23 -- बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को कट्टरपंथियों ने पेड़ से बांधकर जिंदा जलाने की घटना तथा वहां हिंदू समाज पर लगातार हो रहे हमलों से नाराज काशी में मंगलवार को हिंदू जनजागृति समिति के सदस्यों, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा तथा कई अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आलोक वर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत सरकार आगे आए। हिंदू जनजागृति समिति के प्रमुख सदस्य राजन केसरी ने बताया कि हिंदू-विरोधी हिंसा रोकने के लिए केंद्र सरकार से बांग्लादेश पर आर्थिक, व्यापारिक तथा राजनैतिक प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। साथ ही बांग्लादेश के कट्टरपंथी गुटों के विरुद्ध कठोर सैन्य कार्रवाई की मांग भी उठाई गई।
अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा की जा रही है। हिंदू घरों, दुकानों तथा मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रत्यक्ष वीडियो, साक्ष्य तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इस सत्य को उजागर किया है। फिर भी बांग्लादेश सरकार कार्रवाई से बच रही है। बांग्लादेश में कभी 28 प्रतिशत हिंदू जनसंख्या थी, जो अब मात्र 7-8 प्रतिशत रह गई है। यह हिंदू-निर्मूलन की प्रक्रिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित