रायपुर , अक्टूबर 16 -- बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई नेताओं ने भाग लिया।

श्री साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इस भावनात्मक क्षण को साझा करते हुए लिखा,"यह केवल एक नामांकन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा की परंपरा का आगे बढ़ना है। स्व. नवीन सिन्हा जी की सादगी और समर्पण आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं।"श्री नवीन ने अपने नामांकन से पूर्व अपने पिता व पटना पश्चिम से लोकप्रिय विधायक रहे स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह अवसर केवल दिवंगत सिन्हा को श्रद्धांजलि का नहीं बल्कि उस प्रेरणा के स्मरण का भी था, जिसने नितिन नवीन को जनता और संगठन की सेवा के लिए समर्पित किया। स्वर्गीय नवीन सिन्हा की पहचान पटना की राजनीति में एक ईमानदार, निष्ठावान और जनसेवी नेता के रूप में आज भी अमिट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित