पटना, सितंबर 28 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड सं 42 में बारीपथ पर पटना कॉलेजियट स्कूल के समीप लगभग 4.62 करोड़ की लागत से बनने वाले जी 2 वेंडिंग जोन का शिलान्यास किया।

वेंडिंग जोन के निर्माण से पटना के इस व्यस्त क्षेत्र में व्यवस्थित बाजार और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। अब तक सड़क किनारे असंगठित रूप से लगने वाली दुकानों और ठेलों के कारण आमजन को होने वाली कठिनाइयों का समाधान इस परियोजना से होगा। स्थानीय छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी चलाने वाले लोगों को सुरक्षित और स्थायी स्थान मिलेगा जिससे उनका व्यवसाय और भी सशक्त और व्यवस्थित होगा। इसके साथ ही, क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और बारीपथ सहित आसपास के इलाकों की सुंदरता और स्वच्छता में भी सुधार होगा।

इस अवसर पर मंत्री श्री नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और भाजपा की प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार पटना को आधुनिक और सुविधाओं से युक्त शहर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह जी 2 वेंडिंग जोन न केवल स्थानीय छोटे व्यापारियों और ठेला-रेहड़ी वालों को सम्मानजनक जगह उपलब्ध कराएगा बल्कि पटना की शहरी अर्थव्यवस्था को भी नई गति देगा। भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का लक्ष्य है कि विकास की योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे और आज का यह शिलान्यास उसी संकल्प का प्रतीक है।

मंत्री ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। चाहे सड़क निर्माण हो, पुल-पुलियों का विकास हो, या शहरी विकास की महत्वाकांक्षी परियोजनाएँ हर स्तर पर कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में पटना का स्वरूप और भी सुदृढ़ और आधुनिक बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित