पटना , जनवरी 07 -- बिहार की राजधानी पटना के बहुचर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में अभियोजन ने पटना की एक सत्र अदालत में बुधवार को चौथे गवाह का बयान कलम बंद करवाया।
पटना व्यवहार न्यायालय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय नीरज कुमार की अदालत में अभियोजन ने साक्षी संख्या चार के रूप में अमित सुल्तानिया को पेश किया और उसकी गवाही कराई। गवाह को परीक्षण एवं प्रति परीक्षण के बाद मुक्त कर दिया गया। गवाही के दौरान इस मामले के जेल में बंद अभियुक्त उमेश यादव को जेल से लाकरअदालत में पेश किया गया जबकि दूसरे अभियुक्त अशोक साह उर्फ अशोक कुमार की पेशी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। अदालत ने मामले में अगला गवाह पेश करने के लिए 13 जनवरी 2026 की अगली तिथि निश्चित की है ।
गौरतलब है कि गत वर्ष चार जुलाई की रात्रि में अपराधियों ने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी थी जब वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट में अपने घर के नजदीक पहुंचे थे। अपराधी वहां पूर्व से घात लगाए बैठे थे।
पटना के लोक अभियोजक राजेश कुमार ने बताया कि मामले की स्पीडी ट्रायल की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित