पटना , दिसंबर 03 -- बिहार की राजधानी पटना के बहुचर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पटना की एक सत्र अदालत में बुधवार को सुनवाई शुरू हो गई ।

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में आज अभियोजन ने अपने पहले गवाह के रूप में मृतक के पुत्र सह मामले के सूचक डॉक्टर गौरव खेमका को गवाह संख्या एक के रूप में पेश किया । गवाह को परीक्षण एवं प्रति परीक्षण के बाद मुक्त कर दिया गया। गवाही के दौरान इस मामले के जेल में बंद अभियुक्त उमेश यादव को भागलपुर जेल और अशोक साह उर्फ अशोक कुमार को पटना के बेउर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित कराया गया। अदालत ने मामले में अगला गवाह पेश करने के लिए 17 दिसंबर 2025 की अगली तिथि निश्चित की है ।

गौरतलब है कि इसी वर्ष चार जुलाई की रात्रि में अपराधियों ने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी थी जब वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट में अपने घर के नजदीक पहुंचे थे। अपराधी वहां पूर्व से घात लगाए बैठे थे ।

पटना के लोक अभियोजक राजेश कुमार ने बताया कि मामले की स्पीडी ट्रायल की जायगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित