बहराइच , जनवरी 16 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में ईंट-भट्ठों पर कार्यरत प्रवासी व श्रमिक परिवारों के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करने के उद्देश्य से विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत चित्तौरा स्थित एसएएस ब्रिक फील्ड से हुई, जहां जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मौके पर ही टीके लगाए गए। अभियान के तहत तीन चरणों में जनपद के 318 ईंट-भट्ठों पर रह रहे लगभग 2500 बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को कवर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिक परिवारों के बच्चे अक्सर नियमित टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं, जिससे उनमें 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भट्ठों पर ही टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने ईंट-भट्ठा संचालकों से स्वास्थ्य टीमों को पूरा सहयोग देने की अपील की।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि अभियान का पहला चरण 16, 19 व 20 जनवरी, दूसरा चरण 16, 17, 19 व 20 फरवरी तथा तीसरा चरण 23, 24, 27 व 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यूनिसेफ के डीएमसी दिलीप मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीमें ईंट-भट्ठों पर जाकर बच्चों को निर्धारित टीके लगाएंगी तथा गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच व परामर्श भी दिया जाएगा। साथ ही अभिभावकों को समय पर टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित