हरिद्वार , अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के बहादराबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गुरुवार को चलाए गये सघन जांच अभियान में पुलिस ने रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही एक कार को रोककर उसमें से करीब 300 किलो मांस बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने जांच के दौरान कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने वाहन को तेजी से भगाने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल वैन और राजमार्ग पेट्रोलिंग पुलिस की मदद से कार को रोका लिया गया। इस कार्रवाई में दो व्यक्ति मौके पर ही पकड़े गये, जबकि एक अन्य फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित