बहराइच , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नवाबगंज इलाके के एक गांव में दीपावली के दिन गृह क्लेश के चलते पति-पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को दीपावली के दिन पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद नाराज रेखा ने दोपहर करीब दो बजे घर के छज्जे में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर मृतका के पिता संतराम और भाई माधव देर शाम मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, लेकिन लोगों ने मामले को शांत करा दिया। मंगलवार सुबह जब रेखा के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, तभी मुकेश ने भी घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। जिसके बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दंपत्ति के चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित