बहराइच , अक्तूबर 17 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली देहात इलाके में शुक्रवार को पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 24 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनू अहमद के रूप में हुई है। एसटीएफ ने कोतवाली देहात इलाके में यह बरामदगी की। सोनू अहमद स्विफ्ट डिजायर कार से हेरोइन को लखनऊ से बहराइच ला रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद हेरोइन की मात्रा 3.440 किलो ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 24 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कई एजेंसियां गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी हैं ताकि इस तस्करी नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी हासिल की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित