बहराइच , दिसंबर 15 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की अवध प्रांत का 65वां प्रांत अधिवेशन आगामी 17 से 19 दिसंबर तक यहां किसान डिग्री कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
अधिवेशन की शुरुआत 17 दिसंबर को विधिवत उद्घाटन के साथ होगी, जिसमें शिक्षा की आगामी दिशा और समाज परिवर्तन में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान नगर में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी और विभिन्न सम सामयिक विषयों पर छात्र नेताओं के भाषण होंगे। 19 दिसंबर को नई कार्यकारिणी की बैठक के साथ अधिवेशन का समापन होगा।
इस अधिवेशन में पुनः निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह और नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री अर्पण कुशवाहा कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसके अतिरिक्त, शिक्षा और सामाजिक विषयों पर कुल चार प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे, जिनमें उच्च शिक्षा में व्याप्त विसंगतियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर एआई के अनुप्रयोगों पर चर्चा होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित