बहराइच , दिसम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान हरदेव पुरवा गांव निवासी मनोज गोस्वामी की पत्नी गुड़िया देवी (25) के तौर पर की गयी है। परिजनों ने बताया कि गुड़िया देवी लंबे समय से बीमारी से परेशान थी। साथ ही वर्ष 2016 में शादी होने के बावजूद संतान न होने के कारण वह मानसिक तनाव में रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं कारणों से उसने यह कदम उठाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित