बहराइच , अक्तूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है। शनिवार देर रात वन विभाग की टीम ने अभियान के दौरान एक भेड़िए पर फायरिंग की, जिससे वह घायल होकर फरार हो गया। ड्रोन कैमरे में भेड़िया लंगड़ाते हुए कैद हुआ।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने रविवार को बताया कि मझरा तौकली क्षेत्र के मजरा कोनिया में भेड़िए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक भेड़िया झाड़ियों से निकलकर भागता दिखा, जिस पर विभाग के शूटर ने गोली चलाई। गोली उसके पैर में लगी, लेकिन भेड़िया मौके से भागने में सफल रहा।

डीएफओ यादव ने पुष्टि की कि घायल भेड़िया ड्रोन कैमरे में स्पष्ट रूप से लंगड़ाते हुए दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि आदमखोर भेड़िए की तलाश में वन विभाग की बीस से अधिक टीमें लगातार क्षेत्र में सघन कांबिंग कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित