बहराइच , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में सोमवार शाम एक मामूली विवाद के बाद एक युवक की पिटाई कर दी गयी जिसके बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राम नरेश का गांव के ही एक परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने राम नरेश की लात-घूसों से पिटाई कर दी। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। मंगलवार सुबह राम नरेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए मोतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित