बहराइच , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत महसी विधानसभा के तेजवापुर ब्लॉक में एक विशाल सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में 61 मुस्लिम जोड़ों समेत कुल 502 जोड़ों ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की।
रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें दाम्पत्य जीवन के लिए बधाई दी। विधायक ने बताया कि इस बार 441 हिंदू और 61 मुस्लिम जोड़ों समेत कुल 502 युवा-युवतियों ने अपने रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया।
इस अवसर पर विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ अन्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली धनराशि को 31 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है, जिससे किसी भी गरीब परिवार को शादी में परेशानी का सामना न करना पड़े।
समारोह में बलहा विधायक सरोज सोनकर, पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड, सीडीओ मुकेश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडेय, असिस्टेंट मैनेजर समाज कल्याण देवव्रत शर्मा, भाजयुमो जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित, जिला मंत्री रामनिवास जयसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय एवं अन्य कई प्रमुख व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित