बहराइच , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान हरबसपुर गांव निवासी बृजलाल (30) के रूप में हुई है। बृजलाल बुधवार को अपनी बहन के घर कारपेंटर का काम करने गया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। आज सुबह गांव के किसान परशुराम यादव जब अपने खेत में दवा डालने पहुंचे तो उन्होंने खेत में एक शव और उसके पास एक बाइक पड़ी देखी। इसकी सूचना उन्होंने ग्राम प्रधान और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही रुपईडीहा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। मृतक के भाई ने बताया कि बृजलाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जबकि उसकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है, हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित