बहराइच , दिसंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के रूपईडीहा थाना अंतर्गत एक मदरसे के संचालक पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी मौलवी को हिरासत में ले लिया है।

मदरसा, दारुल उलूम गुलशने सय्यद, के संचालक सलमान पर पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिक युवती के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए रूपईडीहा पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी मौलाना को हिरासत में ले लिया है।

थाना इंचार्ज ने बताया कि युवती नाबालिग है, इसलिए रेप के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा भी लगाई गई है। आरोपी मौलाना के खिलाफ पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित