बहराइच , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके के मझरा तौकली गांव में पिछले कुछ समय में भेड़िए के हमले में चार मासूमों समेत छह लोगों की जान चली गई है, जबकि 20 लोग घायल हो चुके हैं। ताजा घटना मंगलवार दोपहर की है, जब दयालपुरवा ग्राम के निवासी मिल्की राम (40) नित्य क्रिया के लिए खेतों की ओर जा रहे थे। अचानक, एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। मिल्की की चीख सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े, जिससे जानवर मौके से भाग निकलने में सफल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित