बहराइच , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में कमलापुरी में एक युवक की बुधवार को भादा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के मातेही कला ग्राम पंचायत के माजरा कमलापुरी निवासी रामसनेही (15) पुरैना रघुनाथ ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नब्बेपुरवा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की वजह से नदी में नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। युवक काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन वह स्थानीय लोग उसे खोजने के लिए नदी की ओर गए। नदी किनारे युवक का कपड़ा पड़ा हुआ था। नदी तट के आसपास उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका अता-पता नहीं चल सका।
परिजनों ने घटना की सूचना मोतीपुर थाना तथा राजस्व विभाग को दी। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों के नदी में उतरकर उसकी खोजबीन की जाने लगी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से बरामद हुआ। परिजन उसे लेकर पास के डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित