बहराइच , दिसम्बर 30 -- उतर प्रदेश के बहराइच जिले में बृजवासी ब्रांड के घी के नमूने जांच में फेल पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में इस ब्रांड के घी की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
विभाग के अनुसार बीते 20 दिसम्बर को दरगाह थाना क्षेत्र के सलारपुर स्थित एन.आर. डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान वेरोना प्रोडक्ट्स प्रा.लि., राजकोट (गुजरात) द्वारा निर्मित बृजवासी ब्रांड के गाय के घी के कई नमूने लिए गए। जांच में 500 मिलीलीटर और 15 किलोग्राम टिन पैक के देसी घी व गाय के घी के विभिन्न बैचों के नमूने शामिल थे, जिनमें बड़ी मात्रा में अपमिश्रित पदार्थ पाए गए।
सहायक आयुक्त अमर वर्मा ने इन नमूनों को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा था। सोमवार को प्राप्त खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट में सभी नमूने घटिया और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित