बहराइच , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए प्रमोद (42) फखरपुर इलाके स्थित मारौचा ग्राम के निवासी थे और एक निजी अस्पताल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। वे अपनी बाइक से काम पर जा रहे थे, तभी देहात कोतवाली क्षेत्र में बुद्धा स्कूल के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रमोद को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें तुरंत डायल 112 की टीम द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित