बहराइच , जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव इलाके के रेहुआ मंसूर ग्राम में एक बाघ के देखे जाने की सूचना से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है। ग्रामीणों ने जानकारी मिलने के बाद तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके पश्चात स्थानीय रेंजर टीम मौके पर पहुंच गई।
गुरुवार को खेत के किनारे एक बाघ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी सुन्दरेसा ने बताया कि ड्रोन की मदद से बाघ की झाड़ियों में बैठे होने की तस्वीरें भी कैद की गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित