बहराइच , नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मिहीपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में रविवार को प्राइवेट विद्युत कर्मी की करंट लगने से मृत्यु हो गई।
प्राइवेट बिजली कर्मी बृजेश कुमार (32) शिवनाथ पूर्वा मरोचा फखरपुर का निवासी था, बिजली पोल से तार जोड़ते समय उसे करंट लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर सीएससी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले पर एसडीओ ललन प्रसाद ने बताया कि उनके स्टाफ में बृजेश कुमार नाम का कोई कर्मी नहीं है। उन्होंने बताया कि संविदा कर्मी होते हैं जो अपने सहयोगियों के रूप में स्थानीय लोगों को लेते हैं। उन्होंने इस मामले में आगे की जानकारी से भी इंकार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित