बहराइच , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर क्षेत्र में स्थित गुलरा ग्राम में एक ग्रामीण की पेड़ से गिरने से मौत हो गयी। लाला राम (42) ठंड से बचने के लिए लकड़ियां तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था, लेकिन उसने संतुलन खो दिया और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार, लाला राम घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक पेड़ से अलाव जलाने के लिए लकड़ियां तोड़ने गया था। अचानक उसके संतुलन का बिगड़ना बेहद दुखद साबित हुआ, और वह जमीन पर गिर गया। गंभीर चोटिल होने के कारण उसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित