बहराइच , जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच अंतर्गत पयागपुर थाना क्षेत्र में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदेव यादव (47) की हत्या के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) हर्षिता तिवारी ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीओ हर्षिता तिवारी ने खेत, आसपास के रास्तों और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। उन्होंने पुलिस टीम को साक्ष्य संकलन, संदिग्धों की पहचान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कटहरी बाग, कोट बाजार निवासी जगदेव यादव मंगलवार रात करीब 9 बजे खेत की रखवाली के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह कोट बाजार-तालाब बघेल मार्ग पर खेत में मृत अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक के सिर और आंख के पास धारदार व नुकीले हथियार से गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
मृतक के पुत्र एवं पयागपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 से सभासद विष्णु यादव की तहरीर पर पयागपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ हर्षिता तिवारी ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जगदेव यादव क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनकी हत्या से इलाके में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है। पुलिस सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित