बहराइच , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती ज़िले के कटरा गांव के पूर्व प्रधान मनीष चौधरी को मंगलवार सुबह पयागपुर थाना क्षेत्र के कलूई पयागपुर में गोली मार दी गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनीष चौधरी ने बहराइच में खेत की जमीन खरीदी थी और वे लगभग 20 किलोमीटर दूर अपने खेत की जुताई कराने के लिए गए थे। इसी दौरान उनके और विपक्षी पक्ष के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, जो अचानक उग्र हो गया। विपक्षियों ने इस विवाद के दौरान मनीष चौधरी पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली उनके कनपटी पर लगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित