बहराइच , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में एक पालतू भैंस के हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रेविलिया हाता गांव की है। गांव निवासी राम हरण (60) अपनी पालतू भैंस को चारा खिलाने के लिए बांध रहे थे, तभी अचानक भैंस ने उन पर सींग से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर गिर पड़े।

राम हरण की चीख-पुकार सुनकर उनके बेटे जग्गू सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह जानवर को हटाकर उनकी जान बचाई। इसके बाद घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि घायल का उपचार किया जा रहा है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित