बहराइच , जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के भारत-नेपाल सीमा पार रूपईडीहा में एसएसबी के चेकिंग प्वाइंट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह कदम कुछ महीनों पहले सीमा पर पकड़े गए विदेशी नागरिकों के मामलों के बाद उठाया गया है।

पहले, भारत-नेपाल बार्डर से आवागमन के लिए केवल अपनी पहचान आईडी सुरक्षा कर्मियों को दिखानी होती थी। लेकिन अब, चेकिंग प्वाइंट पर पहचान पत्र के साथ-साथ चेहरे की पहचान भी की जाएगी। इसके बाद ही इस बार्डर से लोगों को प्रवेश मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित