बहराइच , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के चौकी बैवाही क्षेत्र के रामपुर बाजार में गुरुवार को एक महिला की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रामपुर बाजार निवासी प्रहलाद पोरवाल की पत्नी रामा देवी के रूप में हुई है। सुबह लगभग 9:30 बजे रामा देवी अपने घर से निकली थीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने बच्चों को भैया दूज की पूजा के लिए भेजा था। दोपहर करीब 12 बजे कुछ लोगों ने नदी में एक महिला का शव तैरते हुए देखा। शव की पहचान रामा देवी के रूप में की गई। परिजनों ने शव को नदी से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी।
चौकी इंचार्ज राम सुधार यादव ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रामा देवी की मौत कैसे हुई और क्या यह एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित