बहराइच , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास से संबंधित मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर प्रदीप सिंह नें बताया कि क्षेत्र के ग्राम लौकीचक बड़ा निवासी जगदीश द्वारा 28 सितम्बर को दी गई तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 236/25 धारा 87 बीएनएस व 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि उसकी पुत्री को 25 सितम्बर को अभियुक्त शिवम चौरसिया के साथ मोहम्मद सज्जाम निवासी सपरदह थाना पुरैनी, जनपद मधेपुरा, बिहार द्वारा बहला-फुसलाकर विवाह करने और गलत कार्य करने की नीयत से भगा ले जाया गया था।
मामले मे उच्चधिकारियों से मिले दिशानिर्देश गठित पुलिस टीम ने 21 अक्टूबर को मामले के आरोपी मोहम्मद सज्जाम (28) निवासी सपरदह थाना पुरैनी, जनपद मधेपुरा (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह, तथा हेड कांस्टेबल पटेल राय शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित