बहराइच , दिसम्बर 09 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बस चालकों को चोटें आईं, जबकि कम यात्री होने से बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस के अनुसार, बनकटा के पास यह घटना उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस घने कोहरे के बीच ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही प्राइवेट बस 'बालाजी एक्सप्रेस' से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि दोनों चालक सामने से आ रहे वाहन को देख नहीं सके।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित स्थानीय निवासी छेदीराम पुत्र मेवाराम के मकान में जा घुसी, जिससे मकान का टीन शेड टूट गया और दीवारों में दरारें आ गईं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि बसों में अधिक यात्री होते तो जनहानि की आशंका बढ़ सकती थी।
हादसे के समय रोडवेज बस में 12 यात्री तथा प्राइवेट बस में चार यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। प्राइवेट बस चालक सतगुरु वर्मा (निवासी उतरौला) को मामूली चोटें आईं, जबकि रोडवेज बस चालक दिलीप सिंह (40) के सिर में चोट लगने पर डॉक्टरों ने टांके लगाए। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
सूचना मिलते ही पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त बसों को सड़क से हटवाकर राजमार्ग पर यातायात सुचारु कराया गया। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और ओवरटेकिंग हादसे का प्रमुख कारण पाया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित