बहराइच , नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में नानपारा क्षेत्र स्थित परसा अगेया गांव में एक दंपती के शव दो अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटके मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब पाँच बजे विवाहिता बिट्टन का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। मायके वालों के पहुंचते ही पति पप्पू सोनकर सहित परिजन घर से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भराकर देर रात पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
रविवार सुबह करीब 11:30 बजे पप्पू सोनकर का शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर माता प्रसाद के आम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच-पड़ताल कर शव को नीचे उतरवाया।
मृतका बिट्टन के पिता का आरोप है कि दामाद समेत ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर मामले को आत्महत्या की तरह दिखाने की कोशिश की है। वहीं पप्पू सोनकर के पिता महंगू का कहना है कि शनिवार शाम पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके बाद पप्पू घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू के मायके पक्ष ने उनके बेटे की हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया है।
सीओ प्रधुम्न सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित