बहराइच , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के सुजौली क्षेत्र में बीती रात एक तेंदुए ने बकरी पालन में घुसकर लगभग दो दर्जन बकरियों पर हमला कर दिया। इस हमले में 13 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 6 बकरियां घायल हो गईं।

सुजौली गांव के सोतिया नाला के समीप मनीष मौर्य का बकरी पालन व्यवसाय है, जिसमें दर्जनों बकरियां होती हैं। रात एक तेंदुआ जंगल से निकलकर पालन में घुस गया और बकरियों के झुंड पर अंधाधुंध हमला कर दिया। घायल बकरियों के इलाज के लिए पशु चिकित्सक विपिन बिहारी और सहायक पशु चिकित्सक ललित सिंह मौके पर पहुंचे और उनकी देखभाल की। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि इस तरह के हादसों से आगे बचा जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के हमलों से न केवल उनकी संपत्ति को नुकसान होता है, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ता है। वन विभाग की सक्रियता की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और गांव में फिर से शांति स्थापित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित