बहराइच , दिसम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रूपैईडीहा थाना क्षेत्र की पुलिस तथा एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक किलो 592 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नेपाल राष्ट्र के जाजरकोट जिला निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात रूपईडीह पुलिस को सूचना मिली कि भारत-नेपाल सीमा से एक व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। इस पर पुलिस व एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। नेपाल बॉर्डर के शिवर चौराहा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 01 किलो 592 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रन बहादुर सिंह (52 ) निवासी बारकोट ग्रामीण नगर पालिका-08, जिला जाजरकोट, नेपाल के रूप में हुई है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक रुपैडीहा रमेश सिंह रावत नें बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना रूपईडीह में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित