बहराइच , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित मदन कोठी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल पर सवार परिवार बाराबंकी में कार्तिक पूर्णिमा मेले में जा रहा था। हादसे के शिकार मृतक चन्द्र किशोर की पत्नी बबीता के बताया कि उनके पति अपनी बहन बहनोई व भांजे के साथ बाराबंकी जिले में स्थित कोटवन धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में जा रहे है थे, तभी ये हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित