बहराइच , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि मुसल्लमपुर ग्राम पंचायत के दरहिया पुरवा झुड़िया गांव के पास सवारी से भरी एक ई-रिक्शा को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चालक की पहचान झुड़िया गांव निवासी मुन्ना लाल पुत्र रंगीलाल के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित