बहराइच , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट रेंज के कोर एरिया में आज सुबह वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक जनजाति युवक को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बिछिया-आम्बा मार्ग के पास गश्त के दौरान की गई।

वन विभाग की टीम को सुबह गश्त के समय संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। शक होने पर टीम ने इलाके में घेराबंदी की। इसी दौरान एक युवक को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया गया। मौके पर मौजूद युवक बार-बार भागने की कोशिश करता रहा, जिस पर वन कर्मियों ने उसे काबू में करने के लिए रस्सी से उसका एक पैर बांध दिया। घटना के दौरान एक वनकर्मी आरोपी के ऊपर लेट गया, दूसरा पैर में रस्सी बांधता रहा, जबकि तीसरा कर्मी उसका हाथ पकड़े रहा। इसी बीच एक अन्य वनकर्मी वॉकी-टॉकी के जरिए उच्चाधिकारियों को सूचना देता रहा।

यह पूरी घटनाक्रम करीब 30 मिनट तक चलता रहा। इसके बाद आरोपी को पूरी तरह काबू में लेकर हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान रमपुरवा (फकीरपुरी) निवासी शिव प्रसाद के रूप में हुई है। वन विभाग के अनुसार, युवक संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध शिकार के उद्देश्य से बंदूक लेकर घूम रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बंदूक बरामद की गई है।

मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। यह पूरी कार्रवाई कतर्नियाघाट वनक्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ के नेतृत्व में वाचर संजय गौंड और वाचर रामनाथ की टीम ने अंजाम दी। युवक जिस जगह से पकड़ा गया है, वहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर उसका मकान है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से अवैध भरवा बंदूक बरामद हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित