बहराइच , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों और दो पड़ोसी किशोरों की मौत के मामले में पुलिस ने आज आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि पिछले बुधवार को निंदुर पुरवा ग्राम निवासी विजय मौर्य के घर में छह शव मिले थे। मृतक किशोर सनी के चाचा हीरालाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विजय मौर्य समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रामगांव ने बताया कि हीरालाल ने विजय तथा उसके अन्य रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद विजय के साथ-साथ उसके भतीजे जितेंद्र, बलराम, बहादुर, श्रवण कुमार, गुड्डू, मनोज, और भगवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित